ask a question

भाषा की अभिव्यक्ति


भाषा की अभिव्यक्ति
 
सबसे प्रथम मनुष्य एक शिशु के रूप में अवतरित होता है धीरे-धीरे वह अपने भाव को व्यक्त करना सीखता है जब उसे भूख लगती है प्यास लगती है कुछ वस्तु लेना चाहता है तब वह संकेत द्वारा व्यक्त करता है यह अभिव्यक्ति उसकी भाषा है धीरे-धीरे वह बोलना सीखता है जो शब्द उसके मुंह से निकलते हैं उन शब्दों के द्वारा वह अपनी भाषा के माध्यम से भावना को व्यक्त करना सीखता है |   
            
मन के भाव को प्रकट करने को भाषा कहते हैं भाषा उन ध्वनि संकेतों को कहते हैं जो मानव मुख से निकलकर परस्पर भाव विचार प्रकट करने का माध्यम बनते हैं |
time: 0.0147299767