ask a question

विराम चिन्ह (Punctuation)


विराम – चिह्न (Punctuation Marks)

विराम चिह्न लगाकर हम अपनी बात को सरलता से समझा सकते हैं |
जैसे :- विनीत - रोको , मत जाने दो |
         विनीत - रोको मत, जाने दो |


ऊपर दिए गए वाक्यों में विराम के स्थान बदल जाने से अर्थ में भिन्नता आ गई है | पहले वाक्य में जाने के लिए मना किया गया है जबकि दूसरे वाक्य में बिना रुके जाने के लिए कहा गया है |

विराम चिह्न की परिभाषा :-  जिन निशानों या चिहनों द्वारा लिखते या बोलते समय भाषा में रुकने या ठहरने का संकेत मिलता है , उसे विराम - चिह्न कहते हैं |       

कुछ विराम चिह्न :-
चिह्न का नाम लगाने का स्थान
पूर्णविराम (I)
(Full Stop)
वाक्य के अंत में
अल्पविराम (,) (Comma) बहुत थोड़ा रुकने के लिए मध्य में
अर्ध्दविराम (;) (Semicolon) अल्पविराम से थोड़ा अधिक रोकने के लिए
प्रश्नवाचक चिह्न (?)
(Question Mark)
प्रश्न पूछने के लिए
विस्मयसूचक चिह्न (!) (Exclamation) विस्मय,घृणा, खुशी, आश्यर्च आदि को प्रकट करने के लिए
योजक चिह्न (-) (Hyphen) सामासिक पदों में, दवित्व शब्दों में, तुलनात्मक शब्दों में
निर्देशक चिह्न
(-) (Dash)
स्पष्ट करने या निर्देश देने के लिए
लाघव चिह्न (o) (Abbreviation) शब्दों को संक्षिप्त रूप में लिखने के लिए
कोष्ठक [( )]
( Brackets)
शब्द अथवा कथन के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए
विवरण चिह्न  (:-) (Colon & Dash) किसी भी प्रकार की सूचना या निर्देश देने के लिए 
 


 
 

Browse more topics below on Hindi Grammar

time: 0.0213818550